News Image

राहुल गांधी का विदेश नीति पर वार: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जयशंकर से पूछे तीखे सवाल"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर भारत की विदेश नीति को लेकर केंद्र सरकार और विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर निशाना साधा है। उन्होंने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े सवालों की झड़ी लगा दी।

राहुल गांधी ने पूछा, "भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा जा रहा है? पाकिस्तान की आलोचना में दुनिया के किसी भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? और ट्रंप को भारत-पाक के बीच मध्यस्थता का सुझाव किसने दिया था?"

उन्होंने कहा कि यह घटनाएं दर्शाती हैं कि भारत की विदेश नीति कमजोर हुई है और वैश्विक मंच पर हमारा प्रभाव घटा है।

कांग्रेस सांसद के इन सवालों पर अब तक सरकार या विदेश मंत्री की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

राजनीतिक हलकों में राहुल गांधी की यह टिप्पणी एक नई बहस को जन्म दे सकती है, खासकर ऐसे समय में जब भारत की विदेश नीति और सुरक्षा रणनीति को लेकर व्यापक चर्चा हो रही है।